Header Ads Widget

Check online water bill details by Uttarakhand Jal Sansthan

"Uttarakhand Jal Sansthan" constituted under Section 18 of the Principal Act having jurisdiction throughout the state of Uttarakhand by amalgamation of "Garhwal Jal Sansthan" and "Kumaun Jal Sansthan" on 26th August 2002. It Extends to the whole of Uttarakhand excluding cantonment areas.

Check details of water bill online by Uttarakhand Jal Sansthan. Users have to provide consumer code or demand number to get their bill details online.

Check online water bill details by Uttarakhand Jal Sansthan

or

http://ujsbill.uk.gov.in/auth/Online_Payment/BillsInfo.aspx

उत्‍तराखण्‍ड जल संस्‍थान उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के समस्‍त पेयजल/ सीवर के सम्‍मानित उपभोक्‍तओं को विश्‍व स्‍तरीय सेवायें प्रदान करने हेतु हमेशा प्रतिबद्ध है । उत्‍तराखण्‍ड जल संस्‍थान के उपभोक्‍ता विभाग के पोर्टल के माध्‍यम से निम्‍न सुविधायें प्राप्‍त कर सकता है।

   उपभोक्‍ता अपना मोबाईल नम्‍बर एवं ई-मेल दर्ज करने के लिए बांयी ओर Add/Update Mobile No. and E-mail टेब को क्लिक करें। इसके माध्‍यम से उपभोक्‍ता अपने बिल एवं भुगतान के विषय में जानकारी प्राप्‍त कर सकते है। 'ऑनलाईन माध्‍यम से भुगतान करने हेतु मोबाईल नम्‍बर दर्ज होना आवश्‍यक है।' 

   पेयजल/ सीवर संयोजन की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए उपर/बांयी ओर Consumer Information टेब को क्लिक करें। इसके माध्‍यम से उपभोक्‍ता नाम,पता सहित संयोजन की स्थिति के विषय में जानकारी देख/प्रिंट कर सकता है।

   पेयजल/ सीवर संयोजन के समस्‍त बिलों की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए उपर/बांयी ओर Bill Information टेब को क्लिक करें। इसके माध्‍यम से उपभोक्‍ता अपने समस्‍त बिलों का विस्‍तृत विवरण प्राप्‍त कर बिल प्रिट कर सकता है।

   पेयजल/ सीवर संयोजन के बिल के ऑनलाईन भुगतान करने के लिए उपर/बांयी ओर Online Payment टेब को क्लिक करें। इस सुविधा के माध्‍यम से उपभोक्‍ता अपने बिल का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेविट कार्ड / क्रेडिट कार्ड से कर सकता है तथा किये गये भुगतान की ऑनलाईन रसीद प्राप्‍त कर सकता है।
नोट- ऑनलाईन माध्‍यम से उन्‍हीं बिलों का भुगतान सम्‍भव है, जिनकी भुगतान की जाने वाली धनराशि शून्‍य ना हो एवं बिल पर अंकित भुगतान की अन्तिम तिथि समाप्‍त न हुई हो। ऑनलाईन माध्‍यम से भुगतान करने हेतु मोबाईल नम्‍बर दर्ज होना आवश्‍यक है।

   पेयजल/ सीवर संयोजन के बिलों के किये गये भुगतान की जानकारी के लिए उपर/बांयी ओर Payment History टेब को क्लिक करें। इस सुविधा के माध्‍यम से उपभोक्‍ता अपने बिलों के भुगतान, चाहें वह ऑनलाईन हो या अन्‍य किसी माध्‍यम से, की जानकारी प्राप्‍त/प्रिंट कर सकता है ।
आवश्‍यक निर्देश :

   उपरोक्‍त जानकारी प्राप्‍त/प्रिंट करने के लिये उपभोक्‍ता संख्‍या (अन्‍तिम 7 संख्‍या) या मांग संख्‍या एवं सम्‍बन्धित कलैक्शन सेंटर के साथ पोर्टल पर दर्ज करानी आवश्‍यक होगी, जिसके आधार पर पोर्टल द्वारा जानकारी प्राप्‍त की जा सकेगी । उदाहरणत :

उपभोक्‍ता संख्‍या (बिल पर उपलब्‍ध उपभोक्‍ता संख्‍या की अन्तिम 7 संख्‍या) : xxxxxxxxxxxxxxx 1234567
या
मांग संख्‍या : 1260A/1000  एवं कलैक्‍शन सेंटर :  Dilaram Bazar

   नये पेयजल/ सीवर संयोजन की स्थिति की जानकारी के लिए उपर/बांयी ओर New Connection Status टेब को क्लिक करें। इस सुविधा के माध्‍यम से आवेदक अपने पेयजल/ सीवर पत्रावली की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्‍त/प्रिंट कर सकता है । इस हेतु संयोजन पत्रावली संख्‍या (जैसे P-AW101) दर्ज करना आवश्‍यक होगा ।

Post a Comment

0 Comments

Search Your Electricty Bill or Any Keywords

Search Here Any Keywords